अल्मोड़ा: पलायन को रोकने हेतु मूलभूत सुविधाएं करानी होंगी उपलब्ध -सीडीओ

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नवनियुक्त सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि जिले में रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर पलायन रोकना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को यहां की भौगोलिक परिस्थिति के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वास्थ्य और रोजगार पलायन का मुख्य कारण

सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में यहां की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार कार्य किया जाना जरूरी है। पलायन को रोकने के लिए लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। स्वास्थ्य और रोजगार पलायन का मुख्य कारण है।

जिले के विकास को लेकर गंभीरता से करेंगी काम

हर सीएचसी, पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करनी होंगी इसके लिए गंभीरता से काम किया जाएगा। शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए विषय के साथ शिक्षकों की तैनाती जरूरी है। यदि लोगों को गांवों में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी तो वे इसके लिए पलायन नहीं करेंगे। कहा वह जिले के विकास को लेकर गंभीरता से काम करेंगी।