अल्मोड़ा: चारधाम यात्रा को लेकर होने वाली हेली बुकिंग फ्रॉड को लेकर रहें सावधान, अधिकारिक वेबसाइट की करें सही पहचान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 26.03.2025 को उत्तराखण्ड सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने  पर थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौखुटिया ब्लॉक में  व थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में दन्या क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ।

दी जरूरी जानकारी

जिसमें पुलिस टीमों द्वारा स्टॉल लगाये गये। जिसमें आमजनता को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक कर जीवन में कभी नशा करने हेतु बताया गया। साथ ही साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए वर्तमान चारधाम यात्रा को लेकर होने वाली हेली बुकिंग फ्रॉड, फेक ट्रेवल वेबसाइट, चारधाम यात्रा टुअर पैकेज फ्रॉड, ऑनलाइन होटल बुकिंग फ्रॉड आदि के सम्बन्ध जागरुक कर गुगल के माध्यम के प्राप्त होने वाले फेक वेबसाइटों से रजिस्टर करने बचे। किसी भी वेबसाइटों की पहचान हेतु सर्वप्रथम उसके बारे में सही तरीके से जांच परख ले कि कही वेबसाइट की स्पेलिंग में गलतियाँ तो नहीं है, सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं होना, वेबसाइट में सामग्री संदिग्ध है या उसमें गलत जानकारी तो नहीं लिखी हैं आदि और यदि आपको कोई संदिग्ध ईमेल या संदेश भेजता हैं तो उनमें किसी प्रकार से अपनी कोई जानकारी फीड नहीं करनी हैं। किसी विश्वसनीय वेबसाइटों से ही बुकिंग करें।