अल्मोड़ा: सावधान: सड़कों पर दौड़ाई तेज बाइक तो निरस्त होंगे डीएल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रोड पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाई तो पुलिस आपका डीएल निरस्त कर देगी।

होगी सख्त कार्यवाही

एसएसपी ने यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर की सड़कों पर तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने वालों का खौफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब ऐसा करने वालों के डीएम निरस्त होंगे और वाहन सीज किया जाएगा। बगैर हेलमेट और ट्रिपलिंग करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।