अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्यटन विभाग की श्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे प्रतियोगिता के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।
20 दिसंबर से शुरू हुए प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन
मिली जानकारी के लिए इसके लिए अभी तक जिले में संचालित 466 होम स्टे मैं से मात्र 10 ने ही आवेदन कराया है। इसके लिए 20 दिसंबर से प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू थे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई थी। लेकिन मात्र 10 ही आवेदन हुए हैं। इस संबंध में अमित लोहनी, जिला पर्यटन अधिकारी, अल्मोड़ा ने बताया है कि प्रतियोगिता के लिए अब भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
देश भर में मिलेगी अलग पहचान
दरअसल बताया कि श्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे प्रतियोगिता में संचालकों को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपने स्टे की खूबियां बतानी होंगी। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर जिले के होम स्टे को देश भर में अलग पहचान मिलेगी।