अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की हुई बैठक, समिति के सदस्य पुनीत बगडवाल की माता मोहनी बगडवाल के निधन पर जताया शोक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की आवश्यक बैठक हुई।

व्यक्त किया शोक

जिसमें समिति के सदस्य पुनीत बगडवाल की माता मोहनी बगडवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। स्व. मोहनी बगडवाल अर्बन कोआपरेटिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द बगडवाल की धर्मपत्नी थी।

बैठक में रहें उपस्थित

बैठक में रामअवतार, दिनेश गोयल मनोज वर्मा, कार्तिक साह, दीपक तिवारी, कानू बिष्ट हेमंत बगडवाल, अभय साह, कैलाश जोशी, कमलेश जोशी, प्रकाश चन्द्र जोशी, हरिकृष्ण कपूर, मुरारी अग्रवाल, राहुल कनवाल, अनिल कनवाल, दीपक जीना, विजय रावत, नीरज रावत, हेमंत रावत, विनोद पाण्डे, रक्षित गोमल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, नवनीत बिष्ट, पूरन चन्द्र भट्ट, मोनू भट्ट, नरेन्द्र लाल साह, दीप जोशी, पुष्कर कनवाल, नरेन्द्र कनवाल आदि उपस्थित रहें।