अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति ने लिया निर्णय, धार्मिक व भव्य रूप से होगा माघी खिचड़ी का आयोजन, महाशिवरात्री पर्व पर भी लिया गया यह निर्णय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल रविवार को बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मासिक बैठक मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।

बैठक का आयोजन

इस बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किये गये। साथ ही बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाई पढ़ी गयी तथा उसकी पुष्टी की गयी। इसके बाद सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भाँती इस वर्ष भी माघी खिचड़ी का आयोजन पूर्ण धार्मिक व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। माघी खिचड़ी का आयोजन दिनांक 19 जन‌वरी 2025 (रविवार) को किया जायेगा। जिसके लिये अभी से तैयारिया प्रारम्भ कर गयी है।

लिया गया यह निर्णय

बताया कि फरवरी माह में होने वाली महाशिवरात्री के पर्व पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष महाशिवरात्री पर परिसर को भव्य रुप से सजाया जायेगा। साथ ही रात्रि को विशेष पूजन किया जाएगा। समिति ‌द्वारा सभी भक्तों से निवेदन किया गया कि जिन भक्तों ‌द्वारा नई मूर्तिया लाने का आश्वासन दिया गया है, वह शीघ्र मूर्तियों के सम्बन्ध में समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट का अवगत कराए कि कब तक मूर्तिया उपलब्ध करा दी जाएगी। अवगत न कराने पर समिति द्वारा इस सम्बन्ध में उचित निर्णय लिया
जायेगा।

रहें उपस्थित

इस बैठक में मन्त्री कैलाश चन्द्र जोशी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, नरेन्द्रलाल साह, रक्षित वर्मा, पूरनचन्द्र भट्ट, दीपक तिवारी, राजेन्द्र सिंह विष्ट विष्ट राहुल कुनवाल, अंकित कनगल कुन्दन सिह ण्टि, हरीकृष्ण खत्री, कैलाश साह गहू, मनीष साह योपचन्द्र पाटनी, दिनेश गोमल दिनेश जोशी, रविन्द्र कनगल सागर रावत प्रकाश विष्ट, हेमन्त रावत, बलवन्त सिंह आदि उपस्थित रहें।