अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति ने लिया निर्णय, 18 व 19 मई को होगा वैशाखी मेले का आयोजन, देखें कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 14 अप्रैल 2024 यानी कल रविवार को बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में लिया यह निर्णय

इस बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई पढ़ी गयी तथा उसकी पुष्टि की गई। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भाँती इस वर्ष भी वैशाखी मेले (पूजा) का आयोजन पूर्ण धार्मिक रीति-रिवाज व भव्यरुप से किया जायेगा। मेले का प्रारम्भ 18 मई शनिवार से 19 मई रविवार तक होगा। बताया कि 18 मई को रुद्राभिषेक तथा हवन होगा। 19 मई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में तैयारिया शुरू कर कई समितियों का गठन कर लिया गया है। वहीं इन तैयारियों को अन्तिम रुप मई के शुरूआत तक कर लिया जायेगा।

जल्द मंदिर को दिया जाएगा भव्य स्वरूप

इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है इस आयोजन के पश्चात शीघ्र ही मंदिर व उसके प्रांगण में टाइल्स लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा, जिससे मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जा सके। यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही मंदिर में पूजा व उचित व्यवस्था हेतु योग्य पंडित की नियुक्ति की जायेगी।

बैठक में रहें उपस्थित

बैठक में मंदिर महंत श्री राहुल गिरी महाराज, समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, कैलाश जोशी, हरीकृष्ण खनी, मनोज वर्मा, अभय साह, दिनेश गोयल, राकेश जोशी, कैलाश साह, मनीष साह, राजेन्द्र सिंह कनवाल, प्रमोद कुमार, हेमन्त रावत, दीपक तिवारी, पूरन चन्द्र भट्ट, मोनू बटन, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, दिनेश जोशी, महेन्द्र सिंह रावत, अनिल कनवाल आदि उपास्थित रहें।