अल्मोड़ा: जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व‌ बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को न किया जाए रेफर- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोमेश्वर में निर्माणाधीन उपजिला अस्पताल व अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल का आज शनिवार को जिलाधिकारी ने स्थनीय निरीक्षण किया।

दिए यह जरूरी निर्देश

इस मौके पर निरीक्षण के दौरान डीएम विनीत तोमर ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि बरसात के दिनों में स्नेक बाइट के अधिक मामले सामने आते हैं। ऐसे में एंटी स्नेक बाइट दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दवाओं का रिकॉर्ड समुचित ढंग से रखने, आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिए जाने, बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को रेफर न करने, अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ कुशल व्यवहार रखने और उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए ओपीडी बढ़ाने के लिए सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली और गुणवत्ता के साथ ही तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

रहें मौजूद

इस निरीक्षण के दौरान डीएम विनीत तोमर ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. आरसी पंत, तहसीलदार नेहा धपोला, सहायक अभियंता रविंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कमलेश जोशी आदि मौजूद रहे।