अल्मोड़ा: सावधान: साइबर ठगों का नया पैंतरा, पार्ट टाइम जॉब का दिया झांसा, महिला से ठग लिए 10 लाख रूपये

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो मासूम जनता को अपना शिकार बना रहीं हैं।

महिला के साथ ठगी

एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के धारानौला निवासी महिला के साथ 10 लाख रुपये की ठगी हुई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक नगर की एक महिला ने बताया कि दिसंबर 2023 में उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था। जिसमें जॉब में डेली टास्क के तहत यूट्यूब और शेयर चैट पर कुछ चैनलों को लाइक और सबस्क्राइब करना था। इस टास्क का स्क्रीनशॉट ठग के दिए गए नंबर पर भेजना पड़ता था। इसके बदले महिला को 150 रुपये मिलते थे। टास्क पूरा करने के बाद उन्हें टेलीग्राम से जोड़ा गया, जहां प्रतिदिन 20-21 टास्क दिए जाते रहे। कुछ टास्क ऐसे थे, जिनमें उन्हें ही अपने पैसे भी लगाने पड़ते थे। इस दौरान उन्हें आर्थिक लाभ भी होने लगा।

मामले की जांच शुरू

जिसके बाद पैसे निकालने के समय पर ठग ने यूपीआई नंबरों पर रुपये जमा करने को कह दिया। रुपये वापस पाने के लिए महिला ने यूपीआई नंबरों पर अपने खाते से 10,21380 रुपये भेज दिए। ठग ने नंबर भी बंद कर दिए। जिसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।