अल्मोड़ा: सावधान: बैंक खाते का क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का दिया झांसा, युवक से ठगे डेढ़ लाख से ज्यादा रूपये

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भी ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें साइबर ठग मासूम जनता को अलग अलग तरीकों से ठग रहीं हैं।

बैंक खाते की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी

एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के ढुंगाधार निवासी राजीव कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया और खाते की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का हवाला दिया गया। इसके बाद मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। उसने लिंक पर क्लिक किया तो तीन बार में 1,30,999 रुपये खाते से कट गए। जब यह घटना घटी तब युवक देहरादून में था। साइबर सेल में भी सूचना दी थी। पुलिस जांच कर रहीं हैं।