अल्मोड़ा: भगरतोला-चमुवा-कपकोली मोटर मार्ग बदहाल, अब तक डामरीकरण न होने से ग्रामीणों में रोष

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत लोनिवि का भगरतोला-चमुवा-कपकोली मोटर मार्ग बदहाल हुआ है। जिससे पैदल जाने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बदहाल पड़ा यह मार्ग

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण प्रकाश भटट, पूरन चंद्र भटट, पीएन भटट ने बताया कि नाबार्ड के अंशदान से लोनिवि अल्मोड़ा की ओर से वर्ष 2021 में आठ किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया गया, लेकिन अब तक इस पर डामीरकरण नहीं किया गया हैं। इससे यह मार्ग खराब हो गया है। जिस पर लोगों को चलने में काफी परेशानी होती है‌। कहा कि बारिश में मार्ग में जगह-जगह कीचड़ बना रहता है। कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

उठाई यह मांग

जिस पर ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग में डामरीकरण करने की मांग उठाई है।