हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में दिनांक 14.02.2024 को बंसत पंचमी के पावन अवसर पर माँ पूर्णागिरी मंदिर के प्रांगण, श्यामविहार नियर भाजपा कार्यालय हल्द्वानी में शेरदा अनपढ़ कला एवं साहित्य समिति द्वारा “सुर वन्दिता” “भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि रहें
इस प्रतियोगिता सुभारम्भ मुख्य अतिधि डॉ अनिल उब्बू व विशिष्ट अतिथि साकेत अग्रवाल भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं शेरदा कला समिति के पदाधिकारियों हरीश पाण्डे, आनन्द सिंह, हरखेला मेडम आदि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद भजन गायन प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।
प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता दो वर्गो में सम्पन्न करायी गयी। इसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 8 तक एवं सीनियर वर्ग 9 वी कक्षा से 12 तक रहा। कुल 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों के द्वारा मनमोहक गायन प्रस्तुत कर उत्सव को भक्तिमय बनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता मंच का सुंदर संचालन शर्मिष्ठा बिष्ट ने किया।प्रतियोगिता मे निर्णायक मण्डल मे एक हेमचन्द्र पन्त जोकि एक जाने-माने संगीत कम्पोजर हैं व मुंबई में कई जाने माने गीतों को संगीत दे चुके है तथा दूसरे अलंकार महतोलिया कई राष्ट्रीय मंचो पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। वर्तमान में डी. एस बी महाविद्यालय नैनीताल में अपनी संगीत सेवाएं दे रहे है।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम का समापन के लिए डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला के द्वारा किया गया। उनके द्वारा भजन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में दिव्यांशी गोसाई, दक्ष, आयुष्मान चौबे क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। तथा सीनियर वर्ग में आयुष तिवारी पूजा पंत, इशिता जोशी क्रमशःप्रथम द्वितीय तृतीय रहे ।श्याम विहार की रहने वाली उत्तराखंड की प्रमुख स्केटर निहारिका चौधरी को भी समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।