अल्मोड़ा: रामनवमी के पावन पर्व पर लोधियाँ-चौसली स्तिथ माँ कालिका मंदिर में पूजा के बाद भंडारे का किया गया आयोजन

चैत्र नवरात्र एवं राम नवमी के पावन पर्व पर माँ कालिका मंदिर समिति, अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 9 अप्रैल रविवार को माँ कालिका मंदिर (लोधिया-चौंसली, अल्मोड़ा) में हजारों श्रद्धालुओं और भक्तजनों की उपस्थिति में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

माँ काली को हलवा,पूर, चने व्यंजनों का भोग लगाया गया:

विगत कई वर्षों से चले आ रहे इस आयोजन की शुरुआत सर्वप्रथम पुजारी जी एवं जजमान द्वारा मां काली की पूजा-अर्चना और आरती के साथ की गई। उसके बाद मां काली को प्रसाद के रूप में बने हलवा पूरी आदि व्यंजनों का भोग लगाया गया।

सभी भक्तजनों ने अपने भजनों से बांधा समां:

मंदिर में विराजमान श्रद्धालुओं ने अपने भजनों की ताल से पूरे माहौल को भक्तिमय बना कर चारों ओर समां बांध दिया। तत्पश्चात मां दुर्गा के विभिन्न अवतारों के रूप में शोभमान कन्याओं के पैर धोकर पूजा आरती करते हुए उन्हें हलवा पूरी आदि प्रसाद का भोग लगाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया गया।

मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया:

इसके बाद मंदिर समिति के सदस्यों ने मिलकर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया।

भक्तजनों ने मंदिर के माहौल को भक्तिमय किया:

इस बीच महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं ने अपने भजनों की ताल जारी रखी और मंदिर और उसके आस पास मौजूद हर व्यक्ति को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंदिर का माहौल इतना भक्तिमय था कि मंदिर के आस पास से गुजरने वाला हर राहगीर, हर व्यक्ति खुद को मां काली की अलौकिक आभा के सानिध्य में आने से रोक ना पाया। सभी ने मंदिर में आकर मां काली की पूजा की, उनका आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता:

इस विशाल भंडारे में पूरे दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा और आने जाने वाले राहगीर इस धार्मिक आयोजन में मौजूद रहे।

सभी भक्तजनों ने किया प्रसाद ग्रहण:

प्रसाद ग्रहण करने वालों में सांसद अजय टम्टा , विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड कैलाश शर्मा, जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा के अध्यक्ष ललित लटवाल आदि भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने सभी का आभार जताया:

माँ कालिका मंदिर समिति के सदस्यों ने मिलकर इस भव्य आयोजन को अपनी गरिमामई उपस्थिति से सफल बनाने हेतु सभी का आभार जताया और भविष्य में भी समय समय पर इसी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करते रहने की इच्छा जाहिर की।