अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के नगर के खत्याड़ी निवासी भास्कर कनवाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं।
बनाया महादेव का 7 इंच X 4 इंच बड़ा टैटू
इस उपलब्धि के साथ उन्होंने इतिहास रचा है। मिली जानकारी के अनुसार भास्कर ने देश की 3689.9 मीटर ऊंची चोटी पर स्थित तुंगनाथ मंदिर में महादेव का टैटू बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया है। उन्होंने बीते दिनों उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ मंदिर में एक पर्यटक के शरीर पर भगवान शिव शंकर का टैटू बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया। उन्होंने महादेव का 7 इंच X 4 इंच बड़ा टैटू पर्यटक की पीठ बनाया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
चलाते हैं स्टूडियो
भास्कर कनवाल नगर के मालरोड स्थित एक टैटू स्टूडियो चलाते हैं।