अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा के स्व० मुंशी हरीप्रसाद टम्टा, रैनबसेरा एवं वार्ड एन०टी०डी० में पशु चिकित्सालय में संचालित ए०बी०सी० केन्द्र में सुविधा विस्तार करते हुए 02- रिटॉपिंग रूम, हाल, शौचालय, पैन्टी व नवीन श्वान कैनल के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम होना है।
कल आयोजित है कार्यक्रम
जो कल दिनांक 24-10-2023 (मंगलवार) विजयादशमी के दिन प्रातः 11.00 बजे बदेश्वर मन्दिर के पास कार्य स्थल पर आयोजित किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सिचाई खण्ड अल्मोड़ा द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल माल रोड निकट बदेश्वर मन्दिर में आकर शामिल हो।