अल्मोड़ा: कलश यात्रा के साथ भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह का आगाज, निकली भव्य कलश यात्रा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विकासखंड के मासी में बीते कल शनिवार को कलश यात्रा के साथ भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह का आगाज हो गया है।

धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व क्षेत्र में निकली भव्य कलश यात्रा

मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय भूमिया देवता वार्षिक समारोह आयोजित हो रहा है। जिसके पहले दिन ढोल नगाड़ों के साथ मासी, कनरै, खनुली, चौना, कनौणी, आदिग्राम फुलोरिया, मौहणा, ऊचावाहन सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। यहां से पारंपरिक वेष भूषा में सज धज महिलाओं ने रामगंगा तक भव्य कलश यात्रा निकाली।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

इस मौके पर नमामि गंगे सांस्कृतिक मंच चौखुटिया की ओर से छोलिया नृत्य के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।