अल्मोड़ा: माउंटेन बाइकिंग में कुमाऊं के विभिन्न जिलों से बाइकर्स ने किया प्रतिभाग, मुकुल जलाल व भारत लाल साह रहें विजेता

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब की ओर से द्वितीय माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का फ्लेग आफ नर सिंह मैदान में किया गया।

यह रहें विजेता

जिसमें कुमाऊं के विभिन्न जिलों से दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतिभागियों ने 35 किमी का पहाड़ी रास्ता तय कर स्पर्धा को पूरा किया। इस प्रतियोगिता फन राइड और साइकिल रेस दो वर्गों के आधार पर हुई। जिसमें मुकुल जलाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं  60 साल से अधिक आयु वर्ग में भारत लाल साह पहले स्थान पर रहे। इसके अलावा बाइकिंग में भरत मेहता दूसरे तथा तन्मय अधिकारी तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा सृजा अधिकारी को बालिका वर्ग में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 11 वर्ष के आयुष बिष्ट को सबसे कम आयु प्रतिभागी के रूप में सम्मानित किया गया।

किया गया सम्मानित

जिसके बाद सभी को मेडल व विजेताओं को धनराशि देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव, एसएसबी के आईजी अमित कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल, सुबोध साह, श्याम लाल साह आदि बतौर विशिष्ट अतिथि रहे। छायाकार धीरेंद्र बिष्ट, जयमित्र सिंह बिष्ट आदि भी रहें।