अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में बायो टॉयलेट स्थापित हो गए हैं।
बायो टॉयलेट स्थापित हुए
मिली जानकारी के अनुसार परिसर में एक महीने से अधिक समय से बायो टॉयलेट रखे हुए थे। अराजक तत्वों ने नल चोरी कर लिए थे।वहीं अब परिसर में बायो टॉयलेट स्थापित हो गये हैं। इस संबंध में परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि परिसर में स्थापित दो बायो टॉयलेट छात्राओं के प्रयोग के लिए होंगे। इसके अलावा हिंदी विभाग के पास स्थापित बायो टॉयलेट का उपयोग छात्र करेंगे। बचे शेष चार बायो टॉयलेट बागेश्वर और पिथौरागढ़ परिसर भेजे जाएंगे।