अल्मोड़ा: भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने कई क्षेत्रों में किया भ्रमण, कई युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की

आज भारतीय जनता पार्टी के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने कई क्षेत्रों का भ्रमण कर सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया  । उन्होंने कहा कि हम विकास के आधार पर जनता तक पहुंच रहे हैं विपक्षी पार्टियां भ्रम फैलाने का काम करती है  ।

उत्तराखंड की जनता स्वाभिमानी है

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता स्वाभिमानी है हमने 1 साल में 75 यूनिकॉर्न बनाएं वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां बांटने का काम कर रही है हमारी सरकार में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ बल्कि अन्य सरकारों ने  भ्रष्टाचार की सरकार व घोटालों की सरकार दी भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपनी उपलब्धियों को गिना रही है  । जबकि विपक्ष जनता के सामने वोटिंग करने की अपील कर रही है तब जनता प्रत्याशियों से उनकी उपलब्धियों के बारे मैं पूछ रही है  तो वह अपने बगले झांक रहे हैं हमारी सरकार स्टार्ट अप इंडिया की बात कर देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है ।

इन लोगों ने ली सदस्यता

  भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर कई युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वाले राहुल मेहता, गोकुल मेहरा, अजय बिष्ट, प्रताप बिष्ट, अभय सिंह, राकेश मेहता, मनोज मेहता, मनोज सिंह, संजय, आशुतोष, रोहित, सचिन, समीर, जीवन, सुरजीत, शिवांशु, राहुल, राजेंद्र सिंह, हिमांशु भोज, सूरज मेहता, अमित मेहता,  महेश सिंह मेहरा, अक्षय बिष्ट, मनीष नयाल, अभिषेक बिष्ट, संदीप बिष्ट, हिमांशु ने सदस्यता ग्रहण की
उन्होंने आज पल्यू बैंड ,सुपाई, अलई,बमन तिलाड़ी,खास तिलाड़ी,दिबड़िया,बड़गल, पेटशाल, पुनकोट, में भ्रमण किया ।

ये रहे मौजूद

भ्रमण कार्यक्रम मे प्रताप सिंह बिष्ट,केशर सिंह,राजेन्द्र सिंह राणा,बालम सिंह जड़ौत( प्रधान),गोविन्द सिंह( क्षेत्र पंचायत सदस्य),प्रताप सिंह जड़ौत,ललित सिंह सुपयाल, मनोज  बिष्ट,हरीश सिंह जड़ौत,अर्जुन सिंह बोरा,गंगा सिंह,गोपाल सिंह सुपयाल,पूरन  सिंह सुपयाल, लाल सिंह चम्याल,राजेन्द्र सिंह,सूरज कुमार,जीवन कुमार, नवीन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।