अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की मतदाता सूची में नए नाम चढ़ाने व आपत्ति पर आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में सुनवाई की गई।
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्ट मंडल ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा नगर के विभिन्न वार्डों में आई हुई आपत्ति पर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री तस्लीम अंसारी ने बताया कि रामशिला वार्ड में दो सौ से अधिक नाम पर उनके द्वारा आपत्ति की गई है, इसमें कई मतदाताओं के नाम ऐसे पाए गए जो अन्य वार्डों में निवास करते हैं। उनके नाम को रामशिला वार्ड में जोड़ दिया गया तथा कई मतदाताओं नाम ऐसे भी हैं जिनकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इसके तत्पश्चात शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें इस घटनाक्रम से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि सभी मतदाताओं को वोट देने का समान अधिकार प्राप्त है, लेकिन मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग व मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा ताकि नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराये जा सके। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह तैयार है।
रहें उपस्थित
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, नगर महामंत्री मनोज जोशी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री तस्लीम अंसारी आदि उपस्थित रहें।