आज अल्मोड़ा में सल्ट विधानसभा क्षेत्र के स्याल्दे में आयोजित सभा में कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जनसभा की। जिसमें उन्होंने कहा कि हम अपनी घोषणा पत्र के वादों को पांच सालों में पूरा करेंगे। चार धाम-चार काम का वादा पूरा किया जाएगा। प्राथमिकता से बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। कांग्रेस ही विकास कर सकती है।
इस बार लोग चाह रहे बदलाव-
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा का डबल इंजन अब सीज हो चुका है। केंद्र में पिछले आठ साल से और प्रदेश में पांच साल से भाजपा की सरकार है। इस सरकार ने राज्य में इन पांच साल में सिर्फ तीन मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है।विकास के नाम पर जनता को कुछ नहीं मिला। प्रदेश के लोग विकास की मुख्यधारा से लगातार कटते रहे। सचिन पायलट ने कहा आज किसान सड़कों में हैं, बेरोजगार आंदोलन कर रहे हैं। महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। आंदोलन करने वालों को जेल में डाला जा रहा है। किसानों की बर्बरतापूर्ण हत्या हुई। डबल इंजन की सरकार की सारी नीतियां फेल हो चुकी है। आज पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है। सब जगह बदलाव की हवा है। लोग बदलाव चाह रहे हैं और इस बार बदलाव होकर रहेगा।