अल्मोड़ा: पूर्व सभासद मनीष जोशी एवं व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रचार- प्रसार

अल्मोड़ा: आज वार्ड विवेकानंद पुरी जोशी खोला में पूर्व सभासद मनीष जोशी जी एवं व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दल प्रचार प्रसार के लिए निकला ।  जिसमें उनके द्वारा भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की गई  ।

भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा के प्रति लोगों में काफी अच्छा रुझान

भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा के प्रति लोगों में काफी अच्छा रुझान था एवं उत्साह था युवाओं का रुझान युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैलाश शर्मा के प्रति देखने को मिला जिसको देखकर लगता है कि भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार दोबारा से उत्तराखंड बनाने जा रही है ।

ये लोग रहे उपस्थित

प्रचार प्रसार के इस कार्यक्रम में वार्ड विवेकानंदपुरी के पूर्व सभासद मनीष जोशी मंटू व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी पूर्व सभासद आशुतोष भट्ट, राकेश जोशी,लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनु) भाजयुमो के नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट,अजय वर्मा,भावेश जोशी,दर्पण पांडेय,दीक्षित जोशी,पवन साह, विकास कनोजिया,विककी बिष्ट,आशीष गुरुरानी,आदित्य बिष्ट,दीक्षित नेगी,वैभव सिंह,बालम सिंह,निखिल टम्टा,दीप जोशी आदि यूवा उपस्थित रहे ।