अल्मोड़ा: दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति अल्मोड़ा-बागेश्वर के अध्यक्ष बनें भाजपा के गिरीश खोलिया, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मंगलवार को पाताल देवी स्थित दुग्ध संघ कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया हुई। जो शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ किया स्वागत

इसमें सुबह 10 से मध्याह्न 12 बजे तक नामांकन प्रक्रिया हुई। गिरीश चंद्र खोलिया ने ही नांमाकन कराया। एकल नामांकन के चलते गिरीश खोलिया अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. उदय शंकर ने गिरीश खोलिया को प्रमाणपत्र सौंपा गया‌। भाजपा के गिरीश खोलिया के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और फूल मालाओं से स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया। वह पहले भी दुग्ध संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

यह लोग रहें मौजूद

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, धर्मेंद्र बिष्ट, गोविंद पिलख्वाल, कैलाश गुरुरानी, अरविंद बिष्ट, सज्जन लाल टम्टा, चंदन बहुगुणा, लोकेश कालाकोटी, मानव कनवाल, दर्शन रावत, आनंद डंगवाल, सुंदर मटियानी, सौरभ वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, मनीष बिष्ट आदि मौजूद रहे।