अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला (अल्मोड़ा) विनय कुमार आर्य ने अपना जन्मदिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र/छात्राओं के साथ बनाया तथा विद्यालय में विशेष भोज एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार वितरित किए।
बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए अपना मार्गदर्शन व आशीष वचन दिये
इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों को परीक्षाफल भी वितरित किया और बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए अपना मार्गदर्शन व आशीष वचन दिये।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नायला इमाम, प्रधानाचार्य भूल खर्कवाल गांव भूपेंद्र बजेठा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ शंकर सिंह भैसोड़ा ब्लॉक मंत्री प्रमोद मेहरा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र जोशी, विनय कुमार पाठक,अजरा परवीन, बलवंत गैड़ा, एसएमसी अध्यक्ष हेमा पांडे , चंपा डंगवाल, मदनमोहन पाटनी, आदि अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। सभी लोगों ने उनके उज्जवल जीवन की कामना की।