अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में मिशन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में अंडर-19 वर्ग की ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हो रही।
खेल प्रतियोगिता का आयोजन
इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का पहला मुकाबला जीआईसी जालली और बग्वालीपोखर के बीच खेला गया, इसमें जालली विजेता रहा। दूसरे मुकाबले में भी जालली ने डीआईसी द्वाराहाट की टीम को पराजित कर विजेता का खिताब जीता। बालक वर्ग में पहले मुकाबले में जीआईसी बिंता ने जीआईसी जालली को हराया। दूसरे मैच में बग्वालीपोखर को हराकर डीआईसी द्वाराहाट की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में डीआईसी द्वाराहाट ने बिंता को हराकर खिताब जीता।
इस प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
इस संबंध में ब्लॉक समन्वयक भीम सिंह धामी ने बताया कि 26 अक्तूबर को दोनों वर्गों की विजेता टीम जीआईसी स्याल्दे में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।