अल्मोड़ा: धौलछीना में ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगिता का समापन, हर्षित व दीपिका ने मारी बाजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में आज दिनांक 21.09.2024 को धौलछीना के BRC में भैंसियाछाना ब्लॉक की मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

प्रतियोगिता का आयोजन

जिसमें ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विभिन्न संकुलों से चयनित प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर स्पेलिंग जीनियस कम्पटीशन में दो राउंड का टेस्ट लिया गया ।

निभाई निर्णायक की भूमिका

प्रतियोगिता में मैथ्स विजार्ड में राकेश महरा, अर्जुन डोबाल, ललित लोहनी, भूपेश बनकोटी ने निर्णायक की भूमिका निभायी। वहीं स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में सुनीता बोरा और सुनीता जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम- हर्षित, रा.प्रा.वि. दशौ
द्वितीय- अंशु कुमार, रा.प्रा.वि. खाटवे
तृतीय- अंकित मेहता,  रा.प्रा.वि. ल्वेटा

Spell Genius प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम- दीपिका जोशी, रा.प्रा.वि. नगरखान
द्वितीय- कार्तिक मेहता, रा.प्रा.वि. ल्वेटा
तृतीय-आदित्य कोहली, रा.प्रा.वि. बखरियाटाना

इन विद्यार्थियों को दी बधाई

वहीं भोजनावकाश के उपरांत सभी विजयी प्रतिभागियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी  हरीश रौतेला ने जिले के लिये चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

रहें उपस्थित

कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला रहे तथा संचालन राकेश मेहरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हरीश ढैला, उमेद मनराल, राकेश महरा, चारु चन्द्र तिवारी, ललित लोहनी, विक्रम कठायत, नन्दन मेहरा, भूपेश बनकोटी, उर्मिला ह्यांकी, सुनीता बोरा, सुनीता जोशी, राकेश कुमार, अर्जुन डोबाल, महेश सिंह राणा, अनिल कुमार जोशी, दीपिका नेगी आदि गुरुजनों सहित कई अभिभाक भी उपस्थित रहें।