अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज रविवार को नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) अल्मोड़ा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के निर्देशन में विकासखंड धौलादेवी में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जो गाँधी इंटर कॉलेज पनुवानौला के खेल मैदान में कराई गयी।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
इस खेलकूद प्रतियोगिता में खो -खो, कबड्डी, लम्बी कूद व 400m दौड़ कराई गयी। जिसमें खो – खो में गरुड़ाबाँज विजेता रही। वहीं 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संदीप नाथ प्रथम, संतोष बनौला द्वितीय, दीपक कुमार तृतीय, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुमन राणा प्रथम, दिव्या बिष्ट द्वितीय, कंचन नेगी तृतीय व लम्बी कूद बालक वर्ग में अमित जोशी प्रथम, संतोष बनौला द्वितीय, चंद्रेश गैड़ा तृतीय, लम्बी कूद बालिका वर्ग में कोमल बिष्ट प्रथम, प्रीति सुयाल द्वितीय, प्रीती तृतीय स्थान पर रही।
रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि हरीश प्रसाद, छेत्र पंचयात सदस्य मनीष नेगी, महेंद्र सिंह भैंसोडा, प्रेम सिंह धामी, अजय सुयाल, दीपक शाह, पूरन सुयाल, केदार बिष्ट, महेंद्र मेहरा, विवेक सुयाल, विजय टम्टा उपस्थित रहे।