अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 18 फरवरी 2024 को नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्लॉक लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का आयोजन
यह प्रतियोगिता आर्य इंटर कॉलेज देघाट के खेल मैदान में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गिरीश चंद्र चतुर्वेदी मौजूद रहें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया तथा आगे बढ़ने की सीख दी ।
खेल में प्रमुख कार्यक्रम निम्न है।
200 मीटर रेस सीनियर बॉयज, 100 मीटर जूनियर ब्वॉय, ऊंची कूद बॉयस, कबड्डी, बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। 100 मीटर जूनियर बॉयज में विजेता प्रथम सचिन सिंह द्वितीय धीरज सिंह तृतीय विवेक उप्रेती रहें। 200 मीटर में प्रथम करन सिंह द्वितीय सुमित कातुरा तृतीय जितेंद्र भंडारी व ऊंची कूद मे प्रथम करन द्वितीय युगल तृतीय धीरज व बाॅलीबाल में चकोट बाॅलीबाल क्लब सयदेय विजय रही। कबड्डी में आर्य इंटर कॉलेज देघाट विजय रही।
यह लोग रहें मौजूद
इस कार्यक्रम में वॉल्नटियर संदीप सिंह नयाल, दीक्षा कांडपाल, दिव्यांशू चतुर्वेदी व निर्णायक की भूमिका में बृजेंद्र मोहन कनवाल व चंदन मनराल रहे।