अल्मोड़ा: ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओ का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन, हुई यह प्रतियोगिताएं


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओ का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है।

हुई यह प्रतियोगिताएं

जिसमें अंडर 17 और अंडर 19 में बालक बालिका वर्ग और 3000 मीटर की दौड़  तथा रिले रेस का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंदन भन्डारी रहे। जिन्होंने इस त्रिदिवसीय ब्लॉक स्तरीय मे बच्चों के जल पान एवं भोजन की व्यवस्था का सहयोग किया।

प्रतियोगिता का आयोजन

आज के कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी। जिसमें जीतू बगडवाल ने नृत्य नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि उसी स्कूल के प्रोग्राम में गढ़वाली नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रहें मौजूद

इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय परिवार राइका दरमियाँ और सह संयोजन रा उ मा वि लोद ने किया। आज के कार्यक्रम का संचालन मनीष पांडे,ललित तिवारी और केशव दत्त जोशी ने किया। आज के कार्यक्रम में कमला पांडे, हरीश सिह भंडारी,ललित तिवारी,कमल किशोर तिवारी, वीरेंद्र सिह चित्रकार बलवंत राम, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, गोपाल बोरा, हेमवती नंदन  जोशी आदि रहें।