अल्मोड़ा: ब्लॉक स्तरीय त्रिदिवीस खेलकूद प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज माँ उत्तराखण्ड स्टेडियम सोमेश्वर में ब्लॉक स्तरीय त्रिदिवीस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई।

यह रहें मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम के उद्धाटन समारोह में तहसीलदार नेहा धपोला,उपखंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र जोशी एव प्रभारी प्रतिनिधि थानाध्यक्ष कार्यक्रम सयोजक प्रधानाचार्य संजय जोशी, सह संयोजक  कमला पांडे रहें। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी,मनीष पांडे, के डी  जोशी हेमवती जोशी ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ बैच अलंकरण मार्च पास्ट,मसाल जुलुस के साथ किया गया।

यह रहें विजेता

अंडर 19 बालक 100 मीटर निखिल आर्या प्रथम, मोहित राना, द्वितीय पवन बिष्ट, तृतीय बालिका प्रियंका आर्या, अनीता भंडारी, मोनिका व 400 मीटर अंडर 19 में बालिका वंदना जोशी बालक वर्ग विनोद बिष्ट, अंडर 17 बालिका वर्ग में   मिनाक्षी राना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।