अल्मोड़ा: नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा की ओर से ब्लॉक स्पोर्ट्स का आयोजन, विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, हुए‌ सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के द्वारा चक्कीथो खेल मैदान ग्राम तलाड़ में ब्लॉक स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया।

विजेताओं को किया सम्मानित

जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन हरीश कनवाल ने किया। 400 मीटर दौड़ में बॉयज में अजय कंवल प्रथम, दीपेश बोरा द्वितीय, अजय टम्टा तृतीय स्थान पर रहे। वही लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दीपिका बिष्ट, प्रिया बिष्ट , दिया कनवाल रही। लंबी कूद में लड़कों में अजय कनवाल ,दीपेश बोरा, अजय टम्टा रहे । वही लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम दिया कनवाल,जसविंदर कौर,महक रहें । कबड्डी में स्टेडियम की टीम विजय रही। वही बालिकाओं की खो-खो में इनोवर्स एकेडमी विजय रही। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनोज तिवारी ने सभी जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए।

रहें उपस्थित

जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी, तलाड़ ग्राम प्रधान विनोद कनवाल, अर्जुन बिष्ट, इनोवर्स एकेडमी स्टेट हेड रविंद्र पाण्डे रहें। वही निर्णायक की भूमिका में हीरा कनवाल व नंदन सिंह कनवाल रहे। वही नेहरू युवा केंद्र  अल्मोड़ा के वॉलिंटियर पूजा बिष्ट, आरुषि बिष्ट, भावना पाण्डे, संदीप सिंह नयाल आदि लोग उपस्थित रहे।