अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो रही है।
परीक्षा का आयोजन
जिसमे आज सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की विज्ञान विषय और इंटरमीडिएट की शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिले के 110 केंद्रों में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में कुल 6733 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें से 6666 ने परीक्षा दी। हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 6565 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 6500 ने परीक्षा दी और 65 अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटरमीडिएट शिक्षाशास्त्र में पंजीकृत 168 में से 166 ने परीक्षा दी और दो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहीं हैं।