अल्मोड़ा ब्रेकिंग: आठवें राउंड में रानीखेत में बीजेपी आगे, ग्यारवे चरण में द्वाराहाट में कांग्रेस आगे

आज 10 मार्च है। आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है। उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीट है। इसमें 41 सीट गढ़वाल में तो 29 सीट कुमाऊं मंडल में है।

चुनाव परिणाम-

अल्मोड़ा-रानीखेत में सातवे राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2846 वोटों से एवं द्वाराहाट में ग्यारवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मदन बिष्ट 670 वोटों से आगे चल रहे हैं।