अल्मोड़ा ब्रेकिंग: रानीखेत के जंगल में लगी आग, फायर यूनिट की टीम ने पाया काबू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 26-04-2024 को फायर स्टेशन रानीखेत को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कालिका के पास जंगल में आग लगी है ।

बुझाई आग

सूचना पर रानीखेत फायर यूनिट टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, कालिका के पास जंगल में लगी आग जो की घर की ओर तेजी से बढ़ रही थी, फायर यूनिट टीम द्वारा मिनी हाई प्रेशर से होजरील की मदद से आग को बुझाया।