अल्मोड़ा ब्रेकिंग: अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी 140 वोट से आगे, पोस्टल बेलेट पेपर की कॉउंटिंग जारी

आज 10 मार्च है। आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है। उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीट है। इसमें 41 सीट गढ़वाल में तो 29 सीट कुमाऊं मंडल में है।

चुनाव परिणाम-

अल्मोड़ा -अंतिम मशीन (जो खराब हुई थी खत्याड़ी) का परिणाम आना बाकी। अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी 140 वोट से आगे। पोस्टल बेलेट पेपर की कॉउंटिंग जारी।
कांटे की टक्कर