अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार चोरों के हौंसले बुलंद हो रहें हैं। जो अपने शौक के लिए लोगों की जमापूंजी पर हाथ साफ करने के अलग अलग पैंतरे अपना रहें हैं। जिन्हें पुलिस का खौफ भी नहीं है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। यहां नगर में चार दुकानों में चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक ही रात में चोर ने चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें एक सब्जी की दुकान, एक जूते की दुकान व दो अन्य दुकान से चोर ने नकदी व जूते चोरी किए हैं। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें एक चोर कैमरे में दिखाई दे रहा है। जो अधेड़ उम्र का बताया गया है। ऐसे में अंदेशा है कि तीनो चोरी की घटना में एक ही चोर शामिल हो सकता है।
चार दुकानों को चोर ने बनाया निशाना
जिसमें चोर ने रात करीब 2:45 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने नगर के प्रधान डाक घर के समिप एक साइबर कैफे के ताले तोड़ अन्दर घुस गए। वहां रखी करीब पांच हजार की नगदी में हाथ साफ कर लिया। चोर ने घटना को एस एस पी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी में अंजाम दिया हैं। पहली दुकान से चोर नकदी लेकर फरार हुआ है। यह दुकान देवकी नंदन जोशी की है। इसके बाद एक फल की दुकान से चोर ने गल्ले से दो हजार की चोरी की है। फल स्वामी दरोगा सिंह बिहार निवासी है। जो अल्मोड़ा में फल की दुकान से अपनी आजीविका चलाते हैं। इसके अलावा एक सब्जी की दुकान से भी दो हजार की चोरी की गई है। यह दुकान हरीश राम की है। जो सब्जी की दुकान से अपनी आजीविका चलाते हैं। वहीं एक जूते की दुकान में भी चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह दुकान साहिल की है। यहां से चोर तीन हजार की नकदी लेकर फरार हुआ है। वही चार बजे के आसपास पुलिस की गश्त भी निकली है। एसएसपी कार्यालय के समीप पुलिस गस्त को चकमा देकर चोर ने घटना को अंजाम दिया है।
चोरी की घटना पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने जताया रोष
जिस पर नगर में बढ़ती चोरी पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने रोष जताते हुए पुलिस की गस्त पर सवाल उठाए हैं। साथ ही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। साथ ही चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने की मांग की है और बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध पर कड़ी निगरानी की मांग की है।
जांच कर रहीं पुलिस
इस घटना पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने मौके पर पंहुचकर व्यापारियों से घटना की जानकारी ली और एसएसपी देवेंद्र पींचा से दूरभाष पर वार्ता कर इस चोरी की घटना की जानकारी दी। जिस पर एसएसपी ने इस घटना पर तुरंत घटना की जांच के आदेश दिए है। इसके लिए एसएसपी ने नगर कोतवाल को घटना की जांच हेतु निर्देशित किया है। पुलिस टीम मौके पर पंहुची है। जांच की जा रहीं हैं।