अल्मोड़ा: रामगंगा नदी के ऊपर जल्द ही अस्तित्व में आएगा पुल, अधूरा काम शुरू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के विकास खंड चौखुटिया के खीड़ा मोटर मार्ग पर रामगंगा नदी के ऊपर जल्द ही पुल बनकर तैयार हो जाएगा।

पुल का निर्माण कार्य शुरू

मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए कार्यदायी संस्था ने पुल के आधे अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। जिसके बाद जल्द पुल अस्तित्व में आएगा। इससे तीन हजार से अधिक लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने कहा है कि शीघ्र ही इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।