अल्मोड़ा से जुड़ी दुखद् खबर सामने आई है। सुयाल नदी में नहाने उतरे भाई-बहन की डूबकर मरने की घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दो नाबालिग बच्चों की मौत के बाद मां के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। करीब चार साल पहले पति की मौत के बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रहीं मां अब दो बच्चों की एक साथ मौत की खबर से बार-बार बेसुध हो रही है।
भावना दिन का खाना बनाकर भाई के साथ पार्सल लेने निकली थी
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आदित्य और भावना दोनों भाई बहनों में अटूट प्यार था। बताया कि किसी भी कार्य के लिये दोनों भाई बहन एक साथ इधर-उधर आते-जाते नजर आते थे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था, एक साथ हर जगह आने जाने वाले भाई बहन को मौत भी एक साथ ही बुला ले गई। प्रधान बख देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सोमवार दिन में दादी और मां दोनों किसी कार्य के लिये बाजार गये हुए थे। युवती ने दिन का खाना बनाकर परिजनों से ऑनलाइन पार्सल आने की बात कहकर घर से सड़क में जाने की बात कही थी। लेकिन अचानक दोनों नदी में कैसे पहुंच गए, इससे हर कोई हैरान है।
बच्चों के शव रात्रि एक बजे नदी के किनारे मिले
मोबाइल की लोकेशन से घटनास्थल तक पहुंची पुलिस
नाबालिगों के लापता होने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रैस की। लोकेशन सुयाल नदी में विश्वनाथ के आस पास की मिली। जिसके बाद सीओ सदर विमल प्रसाद, कोतवाल अरूण कुमार, धारानौला चौकी प्रभारी एसआई दिनेश परिहार पुलिस टीम के साथ विश्वनाथ पहुंचे। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से सुयाल नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। विश्वनाथ पुल से करीब एक किमी की दूरी पर नदी किनारे किशोर के कपड़े, एक तौलिया व एक नई वॉच पुलिस को बरामद हुए। जिसके बाद एसडीआरएफ व पुलिस ने उसी स्थान पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो रात करीब एक बजे किशोर का शव मिला। कुछ ही देर बाद किशोरी का शव भी बरामद हो गया था।
4 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया
करीब चार साल पहले सिर से पिता का उठ गया था साया। बख निवासी मृतक भाई-बहन के पिता स्व. हेम प्रकाश नेगी की करीब चार साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। तीन भाई-बहन में मृतक भावना दूसरे और आदित्य सबसे छोटा था। जबकि बड़ा भाई बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। पिता की मौत के बाद मां के ऊपर बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी आ गई थी। वहीं तीनों नगर के जाखनदेवी में तीनों भाई-बहन दादी के साथ किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे। भावना बारहवीं और आदित्य दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। इधर, तीन भाई-बहनों में एकलौटी बेटी और घर के सबसे लाडले की मौत के बाद मां और दादी बेसुध है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
बीते साल ठीक 26 जून को दो युवकों की डूबकर हुई थी मौत
बीते साल 26 जून को दो युवकों की डुबकर हुई थी मौत
अल्मोड़ा विश्वनाथ के पास सुयाल नदी में इससे पूर्व भी ठीक एक साले पहले दो युवकों की नदी में डुबने से मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला था। इसके बाद एक बार फिर 26 जून को भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई।