अल्मोड़ा: खुले में नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, जारी हुए यह आदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सितंबर माह में नवरात्रि भी शुरू हो रहें हैं। जिस पर त्योहार शुरू होने से पहले ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अलर्ट मोड में सभी टीमों को तैनात कर दिया है।

आदेश जारी

इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि अब कुट्टू का आटा केवल सीलबंद पैकेट में ही बिकेगा। बिना लाइसेंस और पंजीकरण वाले किसी भी व्यापारी को कुट्टू आटे का निर्माण, भंडारण या बिक्री करने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।