अल्मोड़ा: शारदा अल्मोड़ा के बच्चों और जेएनयू के शोधार्थियों के बीच सांस्कृतिक और शैक्षणिक सेतु का निर्माण, यह रहे मुख्य अतिथि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के शारदा पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शोध दल का नागरिक अभिनंदन किया गया।

नागरिक समाज और शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

यह कार्यक्रम अल्मोड़ा के नागरिक समाज और शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार दास (विभागाध्यक्ष, भाषा संस्थान, जेएनयू), विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉक्टर ललित पाण्डे, कार्यक्रम की अध्यक्षा विनीता लखचौरा और कार्यक्रम समन्वयक कल्याण मंकोटी ने संयुक्त रूप से किया।

बच्चों ने दी स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

इस मौके पर शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो अतिथियों के लिए मुख्य आकर्षण रहीं। इसके साथ ही, जेएनयू के शोधार्थियों ने अपने परिचय सत्र के दौरान अपनी लोकभाषा में गीत गाकर और बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर सांस्कृतिक जुड़ाव को और प्रगाढ़ बनाया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार दास ने अल्मोड़ा के नागरिक समाज द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि उनका दल अल्मोड़ा और पहाड़ के बच्चों को जेएनयू में प्रवेश की तैयारी में हर संभव सहायता देगा। उन्होंने बताया कि यह तैयारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी क्षमताओं का विस्तार करने का अवसर मिलेगा।

बच्चों को मिलेंगे नए शैक्षणिक और सांस्कृतिक अवसर

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉक्टर ललित पाण्डे ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जेएनयू के शोधार्थियों के साथ हुए इस संवाद से बच्चों को नए शैक्षणिक और सांस्कृतिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने इस प्रयास को क्षेत्रीय शिक्षा और संस्कृति के विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया।

शोध दल का जताया आभार

कार्यक्रम की अध्यक्षा विनीता लखचौरा ने शोध दल का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में अल्मोड़ा के बच्चों के साथ सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के समन्वयक कल्याण मंकोटी और शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा को जेएनयू की ओर से प्रोफेसर डॉक्टर किशोर वैद्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एक आगामी सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम की भी घोषणा की गई, जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चे और जेएनयू के शोधार्थी लेखन, भाषा, कला और साहित्य पर कार्यशालाओं में भाग लेंगे।

रहें उपस्थित

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को कुमाऊनी व्यंजनों का स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।इस अवसर पर डॉक्टर रमेश दानू, भीम सिंह, गोकुल मेहता, सोनी मेहता, भावना मानकोटी, आकांक्षा जोशी सहित शारदा पब्लिक स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।