अल्मोड़ा बस हादसा: हादसे में बचे प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना की आपबीती

अल्मोड़ा में बीते कल सोमवार को एक हृदय विदारक घटना में 36 लोगों की जान चली गई। जब सोमवार को यात्रियों से भरी बस पौढ़ी जिले के गोलीखाल से रामनगर की ओर जा रही थी। तभी अल्मोड़ा के सल्ट में मार्चुला के पास यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल‌ हो गये।

बताई घटना की आपबीती

इस हादसे में बचे प्रत्यक्षदर्शी आयुष ने इस घटना की आपबीती बताई। हादसे में आयुष के सिर में चोट आई है। पॉलीटेक्निक कर रहे आयुष ने बताया कि वह सुबह गौलीखल से अपने भाई के साथ बस में सवार हुआ था। चालक और परिचालक ने क्षमता से अधिक सवारियों को बस में भरा था। जिसका बस में सवार यात्रियों ने भी विरोध किया था, लेकिन चालक और परिचालक दोनों नहीं माने और रास्ते से सवारियों को भरते जा रहे थे। आयुष ने बताया कि चालक बस को तेज गति से चला रहा था। सुबह सल्ट के कुपी से करीब पचास मीटर पहले बस में एक जोरदार आवाज आई और चालक कहने लगा की बस का एक्सन टूट गया है। इतने में बस में बैठे सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक बस का नियंत्रित खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।