अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में दिनांक 26/11/2024 को सीओ यातायात विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता मय हमराही कानि0 सूरज कुमार, कानि0 रविशंकर, कानि0 मनोहर धर्मशक्तु व एआरटीओ रश्मि भट्ट मय परिवहन विभाग के साथ नवीन कलैक्ट्रेट तिराहा पाण्डेखोला पर संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केमू बस संख्या UK04-PA-1441 को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो चालक हरीश राम पुत्र लच्छी राम निवासी बड़ीबाज सुयालबाड़ी जनपद नैनीताल शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, शराब के नशे में वाहन चलाकर चालक बस में सवार 25 लोगों की जान जोखिम में डाल रहा था। मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर सीज किया गया तथा डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
सवारियों को सुरक्षित गंतव्य तक भेजा
वहीं बस में सवार बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले कुल 25 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन में बिठाकर गंतव्य को भेजा गया।