अल्मोड़ा: 14 मार्गों में बसों के पहिए पूरी तरह रहे जाम, यात्री परेशान


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसके चलते इसका असर रोडवेज बसों में भी पड़ रहा है।

नहीं चली यह बसें-

चुनाव ड्यूटी में बसों के अधिग्रहण से इन दिनों रोडवेज बसों का संचालन बूरी तरह प्रभावित हो गया है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर लंबे मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्री परेशान है। मंगलवार को भी नियमित 20 सेवाओं में से 14 मार्गों में बसों के पहिए पूरी तरह जाम रहे। जिससे यात्रियों को मजबूरन अधिक किराया देकर दूसरे वाहनों से यात्रा करनी पड़ी। डिपो कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अल्मोड़ा-अटपेशिया, अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-चड़ीगढ़, अल्मोड़ा-गुड़गांव, अल्मोड़ा-देहरादून, अल्मोड़ा-दिल्ली को छोड़कर अन्य मार्गों में बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहा।