अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले भर में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। आज टीम ने हवालबाग के गेवापानी, दौलाघट, गोविंदपुर में अभियान चलाया।
चाय, बेसन व मसालों के नमूने जांच हेतु भेजे
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण के दौरान कतिपय कालातीत खाद्य सामग्री नष्ट करवाई। साथ ही संबंधित विक्रेताओं को चेतवानी दी गई। टीम ने चाय, बेसन व मसालों के नमूने संग्रहित किए।
नमूने फेल होने पर संबंधित पर की जाएगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेशों के क्रम में 11 से 31 अगस्त तक पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नमूने फेल होने पर संबंधित पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।