अल्मोड़ा: रानीखेत से करन माहरा, सल्ट से रणजीत रावत समेत विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले के छह विधानसभाओं में भाजपा, कांग्रेस समेत आप और उक्राद, सपा, बसपा समर्पित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र आरओ कार्यालय में दाखिल किया।

विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन

शुक्रवार को जागेश्वर विस सीट के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा, रानीखेत विस सीट से कांग्रेस के करन माहरा, सल्ट से रणजीत रावत समेत विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इस दौरान नामांकन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी।