अल्मोड़ा: महाकालेश्वर मंदिर के पास पलटी कार, सवार दंपती घायल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ अल्मोड़ा में आज दिनांक 02.11:2024 की प्रातः समय 3:50 बजे एक कार महाकालेश्वर मंदिर के पास पलट गई।

कार पलटने से घायल‌ हुए दो‌ लोग

थाना चौखुटिया को इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई। बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के पास एक कार वाहन संख्या up 78hl 8805 पहाड़ से टकराकर पलट गई। जिस पर थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान की गई। दोनों कानपुर निवासी पति-पत्नी 1.रोहित साहू निवासी 88 अमृतपुरम कोयला नगर कानपुर उत्तर प्रदेश 2. प्रियंका साहू पत्नी रोहित साहू निवासी उपरोक्त सकुशल हैं, जो कानपुर से केदारनाथ धाम जा रहे थे।