अल्मोड़ा: एसएसबी जवान के साथ मारपीट में दवा विक्रेता पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत में एसएसबी जवान के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने के आरोप में एक दवा विक्रेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानें पूरा मामला

एसएसबी रानीखेत में डाक रनर ड्यूटी में तैनात प्रह्लाद मीणा ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि शुक्रवार को वह उप डाकघर के पास दवा लेने गया था। शिव मेडिकल स्टोर के समाने बाइक खड़ी कर वह अन्य दुकान से दवा लेने चला गया। इस पर शिव मेडिकल स्टोर संचालक नाराज हो गया और बाइक हटाने की बात कहकर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने वर्दी फाड़ दी और उनके कंधे पर वार कर दिया। इससे उन्हें गुम चोट आ गई। कुछ देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दवा विक्रेता के चंगुल से छुड़ाया। इसकी तस्दीक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य दुकानदारों से की जा सकती है।

मामले की जांच एसआई रिंकी को सौंपी गई

थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत ने बताया कि एसएसबी जवान की तहरीर आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ 323, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई रिंकी को सौंपी गई है।