अल्मोड़ा के स्याल्दे क्षेत्र में बच्चों को लीसे से नहलाने के आरोप में वन विभाग ने तीन नेपाली नागरिकों को पकड़कर गुरुवार को राजस्व उप निरीक्षक के हवाले कर दिया।
चार पर मुकदमा दर्ज
स्याल्दे के तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि मामले में एक बच्चे कृष्णा के पिता कुशल सिंह ने नामजद तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने मूल रूप से नेपाल निवासी नीरज बोहरा, मनोज बोहरा और दर्शन धामी के अलावा ठेकेदार अंबादत्त के खिलाफ पटवारी क्षेत्र चौना में धारा 323 व 355 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पांचों बच्चों का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
राजस्व पुलिस ने बताया कि पांचों बच्चों को स्कूल से बुलवाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पांचों बच्चे स्वस्थ हैं।