अल्मोड़ा: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी पर केस दर्ज

रानीखेत तहसील के एक राजस्व क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। कि जा रहा है कि आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है।

रानीखेत तहसील के एक राजस्व गांव का मामला:

मिली जानकारी अनुसार रानीखेत के एक राजस्व क्षेत्र के एक युवक पर अपनी पड़ोसी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप है। परिजनों की तहरीर पर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि ये मामला राजस्व क्षेत्र का है।

नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म:

बताया जा रहा है कि पीड़िता बीते शनिवार को यहां जिला अस्पताल में उपचार को पहुंची थी। जहां जांच के बाद परिजनों को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का पता चला। मामले को लेकर पीड़िता की बहन की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।