अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रोडवेज डिपो रानीखेत में संविदा में तैनात एक कर्मचारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार इंद्रा बस्ती रानीखेत निवासी महिला रमा देवी ने पुलिस में तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि उनका पुत्र प्रेम कुमार रानीखेत डिपो में संविदा तकनीकि कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। जो डिपो की एक बस काशीपुर में खराब हो गई थी। जिसके चलते उनका पुत्र एक अन्य कर्मचारी विनोद कुमार के साथ काशीपुर गया। लेकिन तीन जुलाई को वापस आते समय विनोद कुमार ने उनके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। जिसमें उनका पुत्र घायल हो गया। जिसके बाद अभी वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। मामले की जांच शुरू कर दी है।